भारत की विमेंस ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली सफलता मिली है। टीम ने रविवार को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलया-ए को 171 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत से लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा ने महज 14 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। भारत ने सीरीज का तीसरा वनडे जरूर जीता, लेकिन टीम ने 1-2 के अंतर से सीरीज गंवा दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए ने 3 टी-20 की सीरीज 3-0 से जीती थी। भारत ने 43 रन पर 3 विकेट गंवाए
मैकाय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने दूसरे ही ओवर में ओपनर श्वेता सहरावत का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। उनके बाद किरण नवगिरे ने 25 और उमा छेत्री ने 16 रन बनाकर टीम को संभाला। हालांकि, दोनों 43 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गईं। तेजल-राघवी ने लगाईं फिफ्टी
3 विकेट जल्दी गिरने के बाद तेजल हसबनिस और राघवी बिष्ट ने टीम को संभाला। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम को 147 तक पहुंचाया। तेजल 50 और राघवी 53 रन बनाकर आउट हुईं। 165 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद सजीवन साजना और कप्तान मिन्नु मणि ने स्कोर 200 के पार पहुंचाया। साजना ने 40 और मिन्नु ने 34 रन बनाए। मैटलान ब्राउन को मिले 3 विकेट
अच्छी शुरुआत के बाद इंडिया विमेंस टीम डेथ ओवर्स में बिखर गई। टीम 9 विकेट खोकर 243 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया से मैटलान ब्राउन ने 3 विकेट लिए, निकोला हैनकॉक और चार्ली नॉट को 2-2 विकेट मिले। टेस फ्लिंटॉफ और कैट पीटरसन को 1-1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब
244 रन के टारगेट पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की शुरुआत खराब रही। टीम ने 20 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। मेघना सिंह और यशश्री संदोपनी को 1-1 विकेट मिला। पावरप्ले खत्म होने के बाद प्रिया मिश्रा बॉलिंग करने आईं। उन्होंने 14 ही रन देकर 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए। कप्तान मिन्नु मणि ने 2 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी 72 रन पर सिमट गई। भारत से साईका ईशाक को भी एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया-ए से 3 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सकीं, जबकि 5 बैटर्स 6 से ज्यादा रन नहीं बना सकीं। मैडी डार्क ने 22 और टेस फ्लिंटॉफ ने 20 रन बनाए। दौरे पर एक टेस्ट बाकी
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज 7 अगस्त से खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया-ए ने टी-20 सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीती। अब दोनों टीमों के बीच 22 अगस्त से 4 दिवसीय टेस्ट गोल्डकोस्ट में खेला जाएगा।
Posted inSports