विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा भारत:BCCI ने ICC का ऑफर ठुकराया; सेक्रेटरी जय शाह बोले- NCA में ट्रेनिंग कर सकेंगे ओलिंपियन

भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था। BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने गुरुवार को मुंबई स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस में दिए गए इंटरव्यू में कहा- ‘अगले साल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की हम मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं।’ यहां शाह ने बताया कि बेंगलुरु में नया NCA नई सुविधाओं के साथ अब तैयार है। इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल अन्य खेलों के ओलिंपियन भी कर सकेंगे। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भारत में के प्रस्ताव को भी किया खारिज
जय शाह ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को भारत में कराने के प्रस्ताव को हमने मना कर दिया है। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश में अभी राजनीतिक अस्थिरता है। ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकल्प तलाशने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत में कराने का अनुरोध किया था। भारत ने अब तक चार डे नाइट टेस्ट खेले, तीन दिन के अंदर हो गया खत्म
शाह ने कहा- ‘आगामी सीजन में पिंक बॉल टेस्ट को जगह नहीं मिली है। पिंक बॉल टेस्ट भारत में 2 दिन में खत्म हो जाते हैं। ऐसे में दर्शकों और ब्रॉडकास्टर्स को आर्थिक नुकसान होता है। बतौर फैन आप 5 दिन के मैच की टिकट खरीदते हैं और यदि मैच 2-3 दिन में खत्म हो जाएगा तो बाकी दिन की टिकटों का आप क्या करेंगे? रिफंड तो नहीं मिलेगा इसलिए मैं इसे थोड़ा भावनात्मक नजरिये से देखता हूं।’ भारत ने अब तक चार डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें तीन मैच होम ग्राउंड पर और एक मैच विदेश में खेले हैं। सभी मैच तीन दिनों से कम समय में समाप्त हो गया। टीम इंडिया में वापसी के लिए खेलना होगा घरेलू क्रिकेट
शाह ने कहा,’चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर होने वाले क्रिकेटर को वापसी करने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। रोहित और विराट से यह कहने का कोई मतलब नहीं बनता कि जाकर घरेलू टूर्नामेंट में खेलो।’ स्पोर्ट्स की अन्य खबरें … मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने:1 सितंबर को जॉइन करेंगे; 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोचिंग दी थी 39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने बुधवार,14 अगस्त को यह जानकारी दी। पूरी खबर दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली:सिलेक्टर्स ने टीमों का ऐलान किया; श्रेयस अय्यर को कप्तानी, ईशान टीम डी में चुने गए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में नहीं खेल रहे हैं। बुधवार को BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान किया। पूरी खबर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *