न्यूजीलैंड की मौजूदा कप्तान सोफी डिवाइन यूएई में होने वाले ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगी। उन्होंने यह फैसला अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया है कि वह वनडे टीम की कप्तानी जारी रखेंगी। वर्कलोड मैनेज करने के लिए छोड़ेंगी कप्तानी
डिवाइन ने कहा, ‘मुझे दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने पर बहुत गर्व है। कप्तानी के साथ एक्स्ट्रा वर्कलोड भी आता है, जिसे उठाने में मुझे मजा आता है, लेकिन कभी-कभी यह चुनौतीपूर्ण भी हो जाता है। इसलिए टी-20 कप्तानी से हटने से मेरा थोड़ा काम कम हो जाएगा और मैं अपनी एनर्जी खेल और भविष्य के लीडर्स को तैयार करने पर लगा सकती हूं।’ वनडे टीम की कप्तानी जारी रखेंगी डिवाइन
डिवाइन ने कहा, ‘मैं अभी वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं। लेकिन मैं हमेशा के लिए कप्तान नहीं रहूंगी। इसलिए मुझे लगता है कि एक बार में एक फॉर्मेट की कप्तानी से हटना अगली कप्तान के लिए अच्छा रहेगा।’ सोफी डिवाइन का कप्तानी करियर
34 साल की सोफी डिवाइन ने 56 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की। इस दौरान 25 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। जबकि 28 मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी। वहीं 1 मुकाबला टाई रहा। सोफी डिवाइन का T20I करियर
डिवाइन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 135 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 121.89 की स्ट्राइक-रेट से 3268 रन निकले हैं। इनमें 20 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से 117 विकेट भी हासिल किए हैं। वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में डॉटिन की वापसी
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। इस मेगा इवेंट के लिए डिएंड्रा डॉटिन की टीम में वापसी हुई। उन्होंने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, एक महीने पहले उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया और अब टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भी तैयार हैं। ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेले, आलियाह एलेने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसार, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन, कियाना जोसेफ, शमिलिया कोनेल, स्टेफनी टेलर, जैडा जेम्स।
Posted inSports