फिल्म जब वी मेट शाहिद कपूर और डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की सफलता देख कर एक्टर ने इम्तियाज को सुझाव दिया था कि वे अपनी डायरेक्टोरियल फीस फिक्स ना किया करें। शाहिद ने फिल्म का टाइटल चेंज करने का सुझाव दिया था सिट विद हिटलिस्ट के एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली बतौर गेस्ट पहुंचे थे। यहां इस बात का जिक्र हुआ कि शाहिद ने इम्तियाज को फिल्म जब वी मेट का शुरुआती टाइटल बदलने की सलाह दी थी।दरअसल, शुरुआत में फिल्म का टाइटल गीत था। शाहिद का कहना था कि कोई भी हीरो, हीरोइन नाम की टाइटल वाली फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं होगा। ‘शाहिद ने कहा था- मुझे अपनी फीस फिक्स नहीं करनी चाहिए’ इस पर आगे इम्तियाज ने हंसते हुए कहा, ‘मुझे वह घटना याद है। शाहिद ने मुझे बहुत गाइड किया है। उन्होंने मुझे एक जरूरी बात बताई थी, जिसे मैं कभी नहीं भूलता और हमेशा इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी देता हूं। शाहिद ने मुझसे कहा था कि जव वी मेट अच्छी चली है। इसलिए मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए फीस फिक्स नहीं करनी चाहिए। इम्तियाज ने आगे कहा- मैंने फिर उनसे (शाहिद कपूर) पूछा कि क्या इस फिल्म के बाद मैं लाखों रुपए मांग सकता हूं। इस पर शाहिद ने कहा था- शायद, आपको दोगुनी रकम मिलेगी और कौन जानता है कि शायद आपको 1 करोड़ रुपए भी मिलेंगे। इस वजह से आपको अपनी फीस फिक्स नहीं करनी चाहिए।’ इम्तियाज बोले- शाहिद मुझे बेवकूफ समझते थे इम्तियाज ने यह भी कहा- शाहिद ने मुझसे कहा था कि अगली फिल्म साइन करने से पहले मैं उन्हें जरूर बताऊं। शायद उन्हें लगता था कि मैं बेवकूफ हूं। लोग मुझे बेवकूफ बना देंगे, इसलिए शाहिद मेरे मार्गदर्शक की तरह हैं। बता दें, फिल्म जब वी मेट के बाद इम्तियाज ने फिल्म लव आज कल का डायरेक्शन किया था। वहीं हाल ही में उनकी डायरेक्शन में बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई थी।
Credit: Dainik Bhaskar