सनी देओल की अगली फिल्म बॉर्डर 2 शुरू होने से पहले ही विवादों में है। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। अब उस फिल्म से जुड़े रहे फिल्म फाइनेंसर और डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह ने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को पब्लिक नोटिस जारी किया है। फिल्म के पहले पार्ट को लेकर पहले ही कोर्ट में केस चल रहा है। भरत शाह और जेपी के बीच हो गए थे मतभेद
इस नोटिस के जरिए वकील अजय खटलावाला और लिटिल एंड कंपनी के पार्टनर ने बताया कि उनके क्लाएंट भरत शाह और बीना भरत शाह फिल्म ‘बॉर्डर’ के वर्ल्ड राइट्स के कंट्रोलर हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक और निर्माता जेपी दत्ता के साथ समझौता किया था कि वो इस वॉर फिल्म को फाइनेंस करेंगे, लेकिन दोनों पार्टीज के बीच मतभेद हो गए। हालांकि, इससे पहले यह तय हुआ था कि फिल्म का जो भी रेवेन्यू होगा उसको आधा-आधा बांटा जाएगा। इतना ही नहीं जेपी दत्ता को फिल्म पर लग रहे पैसों की जानकारी भी भरत शाह को देनी थी। 2014 में भी बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था
इस नोटिस में कहा गया कि जेपी दत्ता ने भरत शाह और बीना भरत शाह को कभी कोई जानकारी नहीं दी और फिल्म की फाइनेंशियल कंडीशन और प्रॉफिट्स के बारे में भी इन्फॉर्म नहीं किया। ऐसे में अब भरत शाह और बीना भरत शाह ने भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल में जेपी दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले 2014 में उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का भी रुख किया था। यह मामला अब सिविल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। सनी, वरुण और दिलजीत नजर आएंगे साथ
सनी देओल और जेपी दत्ता ने हाल ही में साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट की है। फिल्म में पहले सनी के साथ आयुष्मान खुराना नजर आने वाले थे पर अब उनकी जगह वरुण धवन ने ले ली है। 23 जनवरी 2026 में होगी रिलीज
सनी और वरुण के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे। मेकर्स जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारियों पर जुटे हुए हैं। यह 23 जनवरी 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे गुलशन कुमार, टी-सीरीज और जेपी दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Posted inBollywood