शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट:सेंसेक्स 662 अंक गिरकर 79,402 पर बंद, BSE स्मॉल कैप 1,307 अंक टूटा

शेयर बाजार में आज यानी 25 अक्टूबर को लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 662 अंक (0.83%) की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 218 अंक (0.90%) गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉल कैप 1,307 अंक (2.44%) गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट और 12 में तेजी रही। FMCG और हेल्थकेयर इंडेक्स छोड़कर सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे ज्यादा 2.52% गिरा। इंडसइंड बैंक का शेयर 19% गिरा जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18.99% की गिरावट के साथ 1,037 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39% घटकर 1325 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 2,181 करोड़ रुपए था। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार रहा एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO ओपन हुआ ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पढ़े पूरी खबर कल गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार इससे पहले कल यानी 24 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 16 अंक की गिरावट के साथ 80,065 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 36 अंक की गिरावट रही, ये 24,399 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त थी। वहीं FMCG और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *