शोभिता धुलिपाला को लगी नागा चैतन्य के नाम की हल्दी:हैदराबाद में शुरू हुईं प्री-वेडिंग सेरेमनी; 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी सेरेमनी आज हैदराबाद में हुई, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। दोनों 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे। हल्दी सेरेमनी में शोभिता धुलिपाला दो अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आईं। पहले लुक में उन्होंने एक चमचमाती लाल साड़ी पहनी थी, साथ ही मांग टीका भी लगाया हुआ था। दूसरे लुक में शोभिता ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह एकदम महारानी जैसी लग रही थीं। इन दोनों ही लुक्स में शोभिता धुलिपाला बेहद सुंदर नजर आईं। देखिए हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें नागा चैतन्य-शोभिता के वेडिंग कार्ड की झलक
इससे पहले नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आई थी। कार्ड को पेस्टल कलर के पैलेट पर बनाया गया था। कार्ड में मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, केले के पत्ते और गाय की तस्वीरें थीं। इससे साफ पता चलता है कि शादी भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से होगी। परिवार के पुराने स्टूडियो में लेंगे सात फेरे
नागा चैतन्य और शोभिता हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे। इस स्टूडियो को नागा के दादा एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में बनवाया था। यह स्टूडियो अक्किनेनी परिवार के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है। अगस्त में कपल ने की थी सगाई
नागा और शोभिता ने अगस्त में सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर सगाई हुई थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है। नागार्जुन ने ही सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें आशीर्वाद दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। दोनों ने सुबह 9.42 बजे सगाई की। हम शोभिता का परिवार में स्वागत करते हैं। दोनों को बहुत शुभकामनाएं।’ चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए। गूगल पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला को गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि शोभिता को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *