सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 31.21% चढ़कर 209.95 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर ये 27.31% चढ़कर 203.70 रुपए पर बंद हुआ। BSE पर शेयर 25% ऊपर 200 रुपए पर लिस्ट हुआ था। NSE पर ये इश्यू प्राइस से 21.25% ऊपर 194 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस 160 रुपए था। ₹160.01 करोड़ का था ये इश्यू
इस IPO टोटल ₹160.01 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹104 करोड़ के 6,499,800 फ्रेश शेयर इश्यू किए थे। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹56.02 करोड़ के 3,501,000 शेयर बेचे थे। मिनिमम ₹14,400 करने थे निवेश
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹152-₹160 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹160 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,400 इन्वेस्ट करने थे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1170 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹187,200 इन्वेस्ट करने थे। 1996 में हुई थी सरस्वती साड़ी डिपो की स्थापना
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी, जो विमेंस अपैरल की मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल बिक्री करती है। कंपनी का प्रायमरी बिजनेस साड़ियों के होलसेल सेगमेंट में है। इसके साथ ही कंपनी कुर्तियां, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे सहित अन्य अपैरल की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित साउथ और वेस्टन रिजन में अपने प्रोडक्ट बेचती है। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।
Posted inBusiness