बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्क्रिप्ट राइटर्स सलीम खान और जावेद अख्तर पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुए एक इवेंट में इसे रिलीज किया गया। इस मौके पर खुद सलीम-जावेद और उनके बच्चे सलमान खान, फरहान अख्तर व जोया अख्तर समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। फिर साथ काम करेंगे सलीम-जावेद
इवेंट में जावेद अख्तर ने अनाउंस किया कि वो चार दशकों बाद एक बार फिर से सलीम खान के साथ काम करने वाले हैं। उन्होंने कहा- ‘हम फिर से एक स्क्रिप्ट लिखने जा रहे हैं। मैंने इस बारे में सलीम जी से बात की है, एक पिक्चर हम और लिख दें। उस जमाने में भी हमारी प्राइस ज्यादा थी, इस जमाने में तो बहुत ही ज्यादा होगी। वो देख लीजिएगा। अच्छा हुआ जो दोनों ने एक्टिंग नहीं की
इवेंट में सलमान ने कहा- ‘जब से होश संभाला तब से सिर्फ सलीम-जावेद को ही जाना। ये दोनों आजतक के सबसे महंगे राइटर्स हैं और आज भी हैं। ये तो अच्छा हुआ कि इन दोनों ने एक्टिंग नहीं की, वर्ना सोचिए खुद के लिए जब ये लिखते तो क्या होता।’ इवेंट में सलमान ने यह भी खुलासा किया कि एक्टर मनोज कुमार ने फिल्म ‘क्रांति’ के लिए सलीम-जावेद को क्रेडिट नहीं दिया था। सलमान ने बताया उनका फेवरेट डायलॉग- मेरे पास मां है
इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने सलीम-जावेद के लिखे हुए अपने फेवरेट डायलॉग्स बोले। इस मौके पर सलमान ने बताया कि उनका फेवरेट डायलॉग है- ‘मेरे पास मां है, वो भी दो..’ इवेंट में जावेद साहब ने सलमान और अरबाज के बचपन के बारे में भी कई मजेदार खुलासे किए। ट्रेलर में बोले सलमान- पहली बार नर्वस हूं
वहीं रिलीज हुए सीरीज के ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी दिखाई गई है। 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं कि मैंने आज तक इंटरव्यू किए हैं पर पहली बार नर्वस हूं। ट्रेलर में सलीम-जावेद ने भी खुद से जुड़े कई किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ से लेकर ऋतिक तक ने शेयर किए किस्से
इसके अलावा अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋतिक रोशन समेत कई और सेलेब्स भी नजर आए। ट्रेलर में सलीम-जावेद के कई रेयर ओल्ड फुटेज भी शामिल हैं, जो उनकी पर्सनल लाइफ, दोस्ती और साथ में की गई 24 फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाता है। डेब्यूटेंट नम्रता राव ने किया डायरेक्ट
‘एंग्री यंग मैन’ को सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। इसके एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं इस सीरीज का डायरेक्शन नम्रता राव ने किया है, जो इससे बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगी। 3 एपिसोड की यह सीरीज 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सलीम-जावेद को बॉलीवुड की सबसे हिट राइटर जोड़ी माना जाता है। 1970 के दशक में दोनों ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘यादों की बारात’ और ‘डॉन’ समेत कई हिट फिल्में दी थीं।
Credit: Dainik Bhaskar