साउथ चाइना सी में भिड़े चीन-फिलीपींस के जहाज:यह एक महीने में चौथी टक्कर, ड्रैगन बोला- फिलीपींस पीछे नहीं हटा तो अंजाम भुगतना होगा

चीन और फिलीपींस ने एक बार फिर से साउथ चाइना सी में एक-दूसरे की कोस्ट गार्ड वेसल पर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार को दोनों देशों के कोस्ट गार्ड वेसल के बीच टक्कर हुई। यह इस महीने चीन और फिलीपींस के बीच समुद्र में हुआ पांचवां टकराव है। फिलीपींस के कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता टैरिएला ने शनिवार को हुए टकराव का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि चीनी कोस्ट गार्ड के जहाज ने जानबूझकर फिलीपींस के जहाज को टक्कर मारी। इसकी वजह से उनके कोस्ट गार्ड वेसल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस दौरान कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। वहीं चीनी कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ल्यू डेजुन ने कहा कि फिलीपींस ने गैरकानूनी तरह से साउथ चाइना सी में मौजूद सबीना शोल (सेकेंड थॉमस शोल) नाम के कोरल आइलैंड पर अपने जहाज को रोक रखा था। फिर उसने अचानक से चीन के कोस्ट गार्ड वेसल को टक्कर मार दी। चीनी कोस्ट गार्ड ने कहा है कि अगर फिलीपींस समय रहते पीछे नहीं हटा तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। चीन बोला- देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे
ल्यू ने कहा कि चीनी कोस्ट गार्ड अपने देश की सुरक्षा और समुद्री अधिकारों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। दरअसल, फिलीपींस ने अप्रैल में अपने पालावन प्रांत से 75 नॉटिकल मील यानी 138 किमी दूर एक जहाज को तैनात किया था। फिलीपींस ने आरोप लगाया है कि चीन अवैध तरह से एक आर्टिफिशियल आइलैंड बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, चीन ने इन दावों को खारिज कर दिया है। चीन पूरे साउथ चाइना सी को अपना हिस्सा बताता है। इसे लेकर उसका फिलीपींस, मलेशिया, ताइवान, वियतनाम और ब्रुनेई जैसे देशों से विवाद है। चीन ने पहले भी फिलीपींस पर दोष मढ़ा, अंजाम भुगतने की धमकी दी
करीब 12 दिन पहले भी चीन और फिलीपींस के जहाजों के बीच सेकेंड थॉमस शोल के पास टक्कर हुई थी। चीन के कोस्ट गार्ड ने कहा था कि उनके तट रक्षक जहाज 21551 से फिलीपींस के जहाज 4410 को कई बार चेतावनी दी गई मगर उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और टक्कर मार दी। चीनी कोस्टगार्ड के प्रवक्ता गेंग यू ने कहा था कि फिलीपींस के जहाज ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक तरीके से काम किया। फिलीपींस का जहाज जियाबिन रीफ (सबीना शोल के) के पास से अवैध रूप से चीनी जल क्षेत्र में घुसा था। अगर वे ऐसे ही उकसाने वाली हरकत करते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। मैप में सबीना शोल की लोकेशन देखिए… सेकेंड थॉमस शोल पर 6 देशों का दावा, फिलीपींस का दावा सबसे मजबूत
सेकेंड थॉमस शोल साउथ चाइना शी में स्प्रैटली आइलैंड्स में एक जलमग्न चट्टान है। इस पर 6 देश अपना दावा करते हैं। फिलीपींस का कहना है कि सेकेंड थॉमस शोल उसके समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील (लगभग 370 किलोमीटर) और पलावन द्वीप से 140 किमी की दूरी पर स्थित है। यह इलाका उसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में पड़ता है। सेकेंड थॉमस शोल पर दो दशकों से फिलीपींस ने अपने नौसेना का जहाज BRP सिएरा माद्रे तैनात कर रखा है। इस पर फिलीपीनी मरीन की एक छोटी टुकड़ी तैनात है। चीन ने भी इस इलाके में निगरानी के लिए अपनी कई बोट्स और कोस्टगार्ड को तैनात कर रखा है। यही वजह है कि दोनों देशों के जहाज यहां अक्सर टकराते रहते हैं। सेकेंड थॉमस शोल को चीन सबीना शोल कहता है और इस पर दावा जताता है। ये इलाका चीन के हैनान द्वीप से करीब 1000 किमी दूर है। दरअसल, साउथ चाइना शी के करीब 80% इलाके पर अपना दावा जताता रहा है। यह एक ऐसा समुद्री क्षेत्र जहाँ प्राकृतिक तेल और गैस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इस वजह से इसके पास का कोई भी देश साउथ चाइना शी पर दावे को छोड़ना नहीं चाहता। यही वजह है कि चीन का इस इलाके को लेकर कई देशों से विवाद चल रहा है। इंटरनेशनल कोर्ट ने चीन के खिलाफ फैसला सुनाया, नहीं माना ड्रैगन
2016 में द हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ने फैसला सुनाया कि चीन के दावों का अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कोई कानूनी आधार नहीं है। हालांकि, बीजिंग इस फैसले को नहीं मानता है और इस इलाके में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करता रहा है। चीन ने दक्षिणी चीन सागर में अपने दबदबे को कायम करने के लिए जून में एक नया मैरीटाइम कानून बनाया था। इसके मुताबिक साउथ चाइना शी में घुसपैठ के गंभीर मामलों में चीन आरोपी को 60 दिन तक बिना ट्रायल के हिरासत में रख सकेगा। यह खबर भी पढ़ें… साउथ चाइना सी में चीन-फिलीपींस के सैनिक भिड़े:फिलीपींस का दावा- चीन ने कुल्हाड़ी से हमला किया, राइफल लूटीं; कहा- ऐसा समुद्री लुटेरे करते हैं फिलीपींस ने दावा किया है कि चीन ने 17 जून को साउथ चाइना सी में झड़प के दौरान कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला किया था। फिलिपींस की सेना ने गुरुवार को इसका वीडियो भी जारी किया। इसमें चीनी कोस्ट गार्ड फिलीपींस के सैनिकों को हाथ में हथियार लेकर धमकाते दिख रहे हैं। इस बीच वे उनकी बोट पर वार भी करते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *