मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि फिल्म को CBFC की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। वहीं CBFC ने फिल्म के तीन डायलॉग और कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही तीन अपशब्दों को म्यूट करने का सुझाव भी दिया है। इन बदलाव के बाद ही फिल्म निर्धारित दिन पर रिलीज हो सकती है। 200.38 मिनट है फिल्म का रनटाइम
सेंसर सर्टिफिकेट में कहा गया है कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड (200.38 मिनट) है। वहीं फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा का रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट का था। एक साल पहले रिलीज हुई फिल्म एनिमल का रन टाइम 203 मिनट था। रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। अब यह देखना बाकी है कि क्या पुष्पा 2 इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। 2022 में मेकर्स पुष्पा 2 को रिलीज करने वाले थे
अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में पुष्पाः द राइज (पहला पार्ट) की शूटिंग शुरू की थी। इस वक्त डायरेक्टर सुकुमार ने अनाउंस कर दिया था कि इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज करेंगे। वो साल 2021 में पहले पार्ट और 2022 में दूसरे पार्ट को रिलीज करना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। अब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर को रिलीज को तैयार है। इस फिल्म को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला था। रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के बीच आए क्रिएटिव डिफरेंस के चलते शूटिंग रोकनी पड़ी थी। शूटिंग पूरी न हो पाने के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स किए गए शूट
500 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने इसके अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए हैं। ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं है। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी। बता दें, फिल्म पुष्पा 2 तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।
Posted inBollywood