शेयर बाजार ने आज यानी 16 सितंबर को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का स्तर छुआ। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 97 अंक की तेजी के साथ 82,988 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 27 अंक की तेजी रही। ये 25,383 के स्तर पर बंद हुआ। आज एनर्जी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली। NTPC निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं FMCG, फाइनेंशियल और IT शेयर्स में गिरावट रही। बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 135% की तेजी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में आज 135.70% की तेजी रही। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आज 114.29% ऊपर 150 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद भी इसके शेयर में तेजी देखने को मिली और ये 164.99 रुपए पर बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 70 रुपए था। ICICI बैंक, LT और HDFC बैंक ने बाजार को ऊपर खींचा आज से ओपन हुए 2 कंपनियों के IPO शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज (16 सितंबर) से 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गए हैं। इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल है। निवेशक दोनों IPO के लिए 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 24 सितंबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग होगी। पूरी खबर पढ़ें फैबटेक टेक्नोलॉजीज ने IPO लाने के लिए DRHP दाखिल किया
इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर मुंबई स्थित फैबटेक टेक्नोलॉजीज ने IPO के माध्यम से फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाला यह IPO पूरी तरह से 1.20 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू होगा। शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले बीते हफ्ते यानी 13 सितंबर (शुक्रवार) को सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 82,890 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 32 अंक की गिरावट रही थी, ये 25,356 के स्तर पर बंद हुआ था।
Posted inBusiness