हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को सेंसेक्स 1,330 अंक यानी 1.68% की तेजी के साथ 80,436 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 400 अंक (1.65%) की तेजी रही और यह 24,541 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार सुबह 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला था, हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। फिर दोबारा से बाजार ऊपर आ गया। आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी हुई। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2% की तेजी
NSE के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2% की तेजी रही। ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी 1% से ज्यादा चढ़े।’ बाजार के चढ़ने की 5 वजह: ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा
ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्स लॉन्च होने के बाद आज उसके शेयर में 20% की तेजी है। ये 133 रुपए पर पहुंच गया है। ओला के शेयर को ब्रोकरेज फर्म HSBC से पहली बाय रेटिंग भी मिली है। ओला ने 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च की थी। कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया। ओला के शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपए था, तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 75% बढ़ चुका है। HSBC ने बाय रेटिंग के साथ 140 रुपए का टारेगट दिया है। बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट, कल बंद था मार्केट
शेयर बाजार कल गुरुवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते बंद रहा था। इससे पहले बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 79,065 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 24,143 के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट रही थी। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 शेयरों में गिरावट रही थी।
Posted inBusiness