शेयर बाजार में आज यानी 19 अगस्त को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट के साथ 80,424 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही। ये 24,572 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट रही। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 10% की तेजी रही। इसका शेयर आज 146.03 रुपए पर पहुंच गया। ओला का शेयर 9 अगस्त को बाजार में 76 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से लेकर अभी तक ये शेयर करीब 80% बढ़ चुका है। एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला कारोबार आज से ओपन होगा इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का IPO
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज (19 अगस्त) से ओपन होगा। निवेशक 21 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़े शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार यानी 16 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1,330 अंक की तेजी के साथ 80,436 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी करीब 400 अंक की तेजी रही और यह 24,541 के स्तर पर बंद हुआ था।
Posted inBusiness