सेंसेक्स आज यानी 20 अगस्त को 378 अंक (0.47%) की तेजी के साथ 80,802 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 126 अंक (0.51%) की तेजी रही। ये 24,698 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में रही। ये 3.26% चढ़कर 1602 रुपए पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स का टॉप लूजर एयरटेल रहा। ये 1.30% गिरकर 1450 रुपए पर बंद हुआ। आज सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.68% चढ़कर बंद हुआ। आईटी, ऑटो, मेटल और हेल्थकेयर इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी चढ़े। सरस्वती साड़ी का शेयर 31% चढ़कर बंद
सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 31.21% चढ़कर 209.95 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर ये 27.31% चढ़कर 203.70 रुपए पर बंद हुआ। BSE पर शेयर 25% ऊपर 200 रुपए पर लिस्ट हुआ था। NSE पर ये इश्यू प्राइस से 21.25% ऊपर 194 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस 160 रुपए था। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.80% की तेजी इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के IPO का आज दूसरा दिन
इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज दूसरा दिन है। ये IPO अब तक 3.27 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशक 21 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़े कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार
इससे पहले कल यानी 19 अगस्त को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट के साथ 80,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही। ये 24,572 के स्तर पर बंद हुआ था।
Posted inBusiness