सेंसेक्स 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 पर बंद:निफ्टी भी 186 अंक चढ़ा, सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े

हफ्ते के पहले कारोबार दिन आज यानी 28 अक्टूबर को सेंसेक्स 602 अंक की तेजी के साथ 80,005 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 186 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 अंक की तेजी और 5 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट रही। NSE के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा चढे़। वारी एनर्जीज 69% ऊपर लिस्ट, दीपक बिल्डर्स नीचे खुला रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को मिला बोनस शेयर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को अपने हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया था। बोनस के बाद आज शेयर मामूली तेजी के साथ 1,330 रुपए के एडजस्टेड प्राइस पर कारोबार कर रहा है। आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 2,656.30 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में आरआईएल के शेयरों में 10% की गिरावट आई है। एशियाई बाजार में भी तेजी रही एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज यानी 28 अक्टूबर को दूसरा दिन है। पहले दिन वारी एनर्जीज का IPO टोटल 10% सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ने इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स से ₹48 करोड़ जुटाए न्यू जनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डेवलप करने में लगी एक रिसर्च ओरिएंटेड कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने आशीष कचोलिया, कैप्री ग्लोबल और अन्य इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स से 48 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह ट्रांजैक्शन कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से बेचे गए इक्विटी शेयर्स के जरिए हुआ है। कंपनी ने 275 करोड़ रुपए के IPO साइज को बरकरार रखा है। शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 662 अंक (0.83%) की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 218 अंक (0.90%) गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉल कैप 1,307 अंक (2.44%) गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें… धनतेरस से पहले सोने-चांदी में तेजी: सोना 480 रुपए चढ़कर 78,495 रुपए पर पहुंचा, चांदी 96,552 रुपए प्रति किलो बिक रही धनतेरस से पहले आज यानी 28 अक्टूबर को सोना और चांदी के दाम में तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 480 रुपए चढ़कर 78,495 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 78,015 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमत में भी 752 रुपए की बढ़त रही और यह 96,552 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 95,800 रुपए पर थी। वहीं इसी महीने 23 अक्टूबर को सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पढ़े पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *