शेयर बाजार ने आज यानी 26 सितंबर को लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स ने 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का स्तर छुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 666 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 85,836 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 211 अंक (0.81%) की तेजी रही, ये 26,216 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। एशियाई बाजारों में आज तेजी डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO ओपन हुआ डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज ओपन हो गया है। निवेशक 30 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकते हैं। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल भी बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई इससे पहले कल यानी 25 सितंबर को लगातार छठे दिन शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,247 और निफ्टी ने 26,032 का स्तर छुआ था। इसके बाद सेंसेक्स 255 अंक की तेजी के साथ 85,169 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 63 अंक की तेजी रही, ये 26,004 के स्तर पर बंद हुआ था। ऑटो, IT, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में तेजी देखने को मिली थी।
Posted inBusiness