शेयर बाजार में आज यानी 17 सितंबर को बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 90 अंक की बढ़त के साथ 83,079 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 34 अंक की बढ़त रही। ये 25,418 के स्तर पर बंद हुआ। आज ऑटो, IT और FMCG शेयर्स में बढ़त देखने को मिली। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट रही। हीरो मोटोकॉर्प आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इससे पहले कल यानी 16 सितंबर को बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। PN गाडगिल ज्वेलर्स का शेयर 73% ऊपर लिस्ट
PN गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 73.75% ऊपर ₹834 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 72.91% ऊपर ₹830 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹480 था। एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार आज 2 कंपनियों के IPO का दूसरा दिन
आज 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का दूसरा दिन है। इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल हैं। निवेशक दोनों IPO के लिए 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 24 सितंबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग होगी। कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 16 सितंबर को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का स्तर छुआ था। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 97 अंक की तेजी के साथ 82,988 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 27 अंक की तेजी रही। ये 25,383 के स्तर पर बंद हुआ था।
Posted inBusiness