लीजेंड्री हॉलीवुड एक्टर जेम्स अर्ल जोंस का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेम्स ने सोमवार, 9 सितंबर को न्यूयॉर्क के हडसन वैली स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली। एक्टर को ‘स्टार वॉर्स’ सीरीज में डार्थ वेडर के किरदार को आवाज देने के लिए जाना जाता था। बेटे ने लिखा- आपका योगदान अतुल्नीय है
जेम्स के बेटे ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी देते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया के महानतम एक्टर्स में से एक जिनका योगदान ‘स्टार वॉर्स’ में अतुल्नीय है। आप बहुत याद किए जाएंगे। रेस्ट इन पीस डैड..।’ ‘मुफासा’ को भी दी थी आवाज
जेम्स अर्ल जोन्स एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के वॉइस आर्टिस्ट भी थे। उन्होंने ‘स्टार वॉर्स’ के अलावा डिज्नी की ‘द लॉयन किंग’ में मुफासा को भी अपनी आवाज दी थी। जेम्स अर्ल ने अपने एक्टिंग करियर में ‘रूट्स: द नेक्स्ट जेनरेशन’, ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’ और ‘द ग्रेट व्हाइट होप’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। ग्रैमी और गोल्डन ग्लोब समेत कई अवॉर्ड्स से नवाजे गए
अभिनय की दुनिया में योगदान के लिए जेम्स को कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्हें 1977 में ग्रेट अमेरिकन डॉक्यूमेंट्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें एक गोल्डन ग्लोब, दो एमी, दो टोनी अवॉर्ड और एक नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स और कैनेडी ऑनर्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
Posted inBollywood