ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। DRHP के मुताबिक, कंपनी इस IPO के लिए ₹3,750 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 18.5 करोड़ शेयर बेचेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इसी साल नवंबर में IPO ला सकती है। एक्सेल, कोट्यू सहित कई निवेशक बेचेंगे हिस्सेदारी
एक्सेल, कोट्यू, अल्फा वेव, एलिवेशन, नॉरवेस्ट और टेनसेंट सहित कई निवेशक OFS के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे और स्विगी में अपनी ओनरशिप कम करेंगे। इसके अलावा, एलिवेशन कैपिटल, डीएसटी ग्लोबल, नॉरवेस्ट,कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA), सिंगापुर की GIC कंपनी के अन्य शेयरहोल्डर हैं। फूड डिलीवरी में कंपनी का मुख्य मुकाबला जोमैटो से
स्विगी शुरुआत साल 2014 में हुई थी। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर देशभर के 1.50 लाख से ज्यादा रेस्टोरेंट्स लिस्टेड हैं। कंपनी फूड डिलीवरी के अलावा क्विक कॉमर्स के बिजनेस में भी है। स्विगी का क्विक कॉमर्स बिजनेस इंस्टामार्ट के नाम से चलता है। फूड डिलीवरी में कंपनी का मुख्य मुकाबला जोमैटो से है। वहीं, इंस्टामार्ट के बिजनेस में जोमैटो की सब्सिडियरी ब्लिंकिट और जेप्टो से मुकाबला है।
Posted inBusiness