हरियाणा में दशहरे के दिन 8 लोगों की मौत:सभी एक परिवार के, मंदिर जाते हुए नहर में गिरी कार; PM मोदी ने दुख जताया

हरियाणा के कैथल में शनिवार को दशहरे पर ऑल्टो कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं। वे कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे। परिवार शनिवार सुबह कार से मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहा था। जब वे मुंदड़ी पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हर संभव मदद में जुटा है।’ सबसे पहले देखिए हादसे से जुड़ी 4 तस्वीरें… रविदास मंदिर जा रहा था परिवार परिवार के सदस्यों ने बताया कि सभी लोग कैथल के गुहणा गांव में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। वह सुबह साढ़े 8 बजे घर से निकले थे। मरने वालों की संख्या 8 है, 7 के शव अभी तक मिल चुके हैं। कार चला रहा ड्राइवर बच गया है। उसका कुंडली अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मृतकों और घायलों में ये शामिल
मृतकों की पहचान दर्शना (40), सुखविंदर (28), चमेली (65), फिजा (19), वंदना (14), रिया (12), नवनीत (8) और कोमल (18) के रूप में हुई है। ड्राइवर कर्मजीत (45) का इलाज चल रहा है। 10-15 मिनट में कार को बाहर निकाला
प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप शर्मा ने भावुक होते हुए बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी में सवार लोगों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। करीब 10-15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया। उस समय 2 लोग जीवित थे। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी भी मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। हमने अपने हाथों से बच्चों के शव गाड़ी से बाहर निकाले हैं। घटना से गांववाले काफी दुखी हैं। लड़की के शव की तलाश जारी
DSP ललित कुमार ने बताया कि मामले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। एक लड़की कोमल का शव अभी तक नहीं मिला है। लड़की के शव की तलाश शुरू हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही लड़की का शव बरामद कर लिया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें- हरियाणा में ट्रक-कार की टक्कर, 4 दोस्तों की मौत:5वां घायल, मृतकों में 2 चचेरे भाई भी शामिल, हादसे में गाड़ी भी जली हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार देर रात एलिवेटेड ब्रिज पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मरने वाले युवक सोनीपत के रहने वाले थे। इनमें 2 चचेरे भाई भी शामिल हैं। शवों को सिविल अस्पताल में पंचनामा भरकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पांचवें घायल दोस्त का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है (पूरी खबर पढ़ें)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *