वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन का फाइनल मैच अगले साल लॉर्ड्स स्टेडियम में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। ICC ने मंगलवार को खिताबी मुकाबले की तारीख और जगह का ऐलान किया है। 16 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम पहली बार WTC फाइनल की मेजबानी करने जा रहा है। फाइनल पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच होगा। फिलहाल, भारतीय टीम 68.52 परसेंट पॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया (62.50%) दूसरे स्थान पर है। ICC ने X पोस्ट के जरिए WTC फाइनल की डेट और वेन्यू का ऐलान किया… WTC पॉइंट्स टेबल में भारत नंबर-1 पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत अभी पहले पोजीशन पर है। भारत 68.52% पॉइंट परसेंट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50% पॉइंट्स परसेंट के साथ दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इस WTC साइकल में तीसरी जीत दर्ज की है। टीम के अब 6 टेस्ट में 3 जीत और 3 हार से 33 पॉइंट्स हैं। टीम अब वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका से आगे निकल चुकी है। श्रीलंका 33.33% पॉइंट्स के साथ 7वें, पाकिस्तान 22.22% पॉइंट्स के साथ 8वें और वेस्टइंडीज 18.52% पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है। तीसरी बार WTC फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी करने जा रहा है। चैंपियनशिप का पहला फाइनल साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला गया था, जबकि दूसरे फाइनल की मेजबानी लंदन के द ओवल मैदान ने की थी। भारत ने दोनों फाइनल खेले, न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हराया
भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल में पहुंची हैं, हालांकि टीम को दोनों ही दफा पराजय का सामना करना पड़ा। 2021 में खेले गए फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया। जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 209 रन से हराया था। क्रिकेट की अन्य खबरें बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीती बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के इतिहास की पहली बार टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान को मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश के लिए लिट्टन दास ने पहली पारी में शतक लगाया। पूरी खबर युवराज ने कहा था- पिता को मानसिक समस्या टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह के विवादित बयान के बाद युवराज सिंह का सोशल मीडिया में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे पिता योगराज सिंह के मेंटल इश्यू की बात कर रहे हैं। दो दिन पहले योगराज ने एक यूट्यूब चैनल पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर बयान दिया था। पूरी खबर
Posted inSports