2025 में भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप आएगी:केंद्रीय मंत्री ने कहा- सरकार ने कायन्स के ₹3,300 करोड़ के चिप प्रपोजल को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2025 के मध्य तक भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप आएगी। अश्विनी वैष्णव ने यह बात कैबिनेट मीटिंग के बाद सोमवार (2 सितंबर) को ब्रीफिंग में कही है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कायन्स इंडस्ट्रीज के हर दिन 63 लाख चिप्स बनाने की कैपेसिटी वाला सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कायन्स इस प्लांट के लिए 3,300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसले: 1. ₹2,817 करोड़ की लगात से डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू होगा
इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2,817 करोड़ रुपए की लागत से सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के लागू होने से किसानों को आसानी से लोन मिलेगा। एक क्लिक पर उनको फसलों की जानकारी मिलेगी। 2. ₹3,979 करोड़ की लागत वाली क्रॉप साइंस स्कीम को मंजूरी
वहीं 3,979 करोड़ रुपए की लागत वाली क्रॉप साइंस स्कीम और 1,702 करोड़ रुपए की पशुधन हेल्थ स्कीम को भी मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की तरफ से नेचुरल फार्मिंग के लिए नेशनल मिशन (NMNF) को भी मंजूरी दे दी गई है। 3. मुंबई-इंदौर रेल कनेक्टिविटी के लिए ₹18,000 करोड़ की मंजूरी
इसके अलावा कैबिनेट ने मुंबई से इंदौर रेलवे लाइन बिछाने का भी ऐलान किया है। मुंबई-इंदौर रेल कनेक्टिविटी के लिए 18,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। 4. कायन्स का प्लांट गुजरात के साणंद में 46 एकर्स में बनाया जाएगा
कायन्स इंडस्ट्रीज का प्लांट गुजरात के साणंद में 46 एकर्स में बनाया जाएगा। जहां 76,000 करोड़ रुपए के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत दो अन्य चिप मेकिंग प्रपोजल को भी मंजूरी दी गई है। जून 2023 में प्लांट बनाने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी
इस प्लांट में बनी चिप को इंडस्ट्रियल, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कंज्यूमर, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकॉम और मोबाइल फोन जैसे सेक्टरों को सप्लाई किया जाएगा। जून 2023 में यूनियन कैबिनेट ने गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फरवरी 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी गई थी
फरवरी 2024 में तीन और सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी गई थी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर प्लांट और असम के मोरीगांव में दूसरा प्लांट स्थापित कर रही है। वहीं सीजी पावर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित कर रही है। सभी प्लांट की टोटल कैपेसिटी प्रतिदिन लगभग 7 करोड़ चिप्स
वैष्णव ने कहा कि सभी 4 सेमीकंडक्टर प्लांट का निर्माण तेजी से चल रहा है और यूनिट्स के पास एक मजबूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम उभर रहा है। इन 4 प्लांट्स में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। इन सभी प्लांट की टोटल कैपेसिटी प्रतिदिन लगभग 7 करोड़ चिप्स है। दुनिया की 60% सेमीकंडक्टर चिप ताइवान बनाता है
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन (SEMI) के अनुसार, ताइवान ग्लोबल चिप फैब्रिकेशन कैपेसिटी (भौतिक रूप से सेमीकंडक्टर बनाने की क्षमता) में 60% हिस्सेदारी है। TSMC अकेले दुनिया के लगभग आधे सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। सिलिकोन से बनती है चिप, यह गैजेट के दिमाग की तरह
सेमीकंडक्टर चिप्स सिलिकोन से बनी होती है, जो सर्किट में बिजली नियंत्रित करने का काम करते हैं। यह चिप गैजेट्स को दिमाग की तरह संचालित करने में मदद करती है। इसके बिना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट अधूरा है। कंप्यूटर, लैपटॉप, कार, वॉशिंग मशीन, एटीएम, अस्पताल की मशीनें और यहां तक ​​कि स्मार्टफोन भी सेमीकंडक्टर चिप्स पर काम करते हैं। ये खबर भी पढ़ें… असम में टाटा का सेमीकंडक्टर प्लांट बनना शुरू: यहां हर दिन 4.83 करोड़ चिप बनेंगी, 27,000 लोगों को रोजगार मिलेगा टाटा ग्रूप ने असम में ₹27,000 करोड़ की सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी का कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है। इस सेमीकंडक्टर प्लांट में हर दिन 4.83 करोड़ सेमीकंडक्टर चिप्स का प्रोडक्शन होगा। इसके 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *