24 अक्टूबर को ओडिशा के तटों से टकराएगा साइक्लोन दाना:120kmph की रफ्तार से हवा चलेगी; एक दिन पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारिश

अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान दाना 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगा। 24 अक्टूबर को यह ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने साइक्लोन के लैंडफॉल की जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि यह पुरी से टकरा सकता है। तूफान का दाना नाम सऊदी अरब ने दिया है। दाना का मतलब उदारता होता है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 23 अक्टूबर से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की रफ्तार 60 Kmph तक पहुंचने का अनुमान है, जो 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक बढ़कर 120 Kmph हो जाएगी। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, तूफान के टकराने से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को ही भारी बारिश शुरू हो जाएगी। ओडिशा-बंगाल के तटीय इलाके में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर 30 सेमी यानी 11 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश भी हो सकती है। आज से लो प्रेशर बनना शुरू, 3 दिन में साइक्लोन
मौसम विभाग ने ओडिशा-बंगाल में मछुआरों को 23 से 26 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है। IMD ने कहा कि सोमवार (21 अक्टूबर) दोपहर तक अंडमान सागर में लो प्रेशर बनने लगेगा। 22 अक्टूबर तक पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। 24 अक्टूबर तक यह साइक्लोन में बदल जाएगा। साइक्लोन का 3 राज्यों पर असर पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में 23 से 24 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा: 24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों के लिए अलग-अलग भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक भारी वर्षा (20 सेमी से अधिक) और बिजली के साथ आंधी की संभावना है। आंध्र प्रदेश: मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साइक्लोन से निपटने की क्या है तैयारी
ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट पर रखा है। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRF), नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF), और अग्निशमन सेवा कर्मी स्टैंडबाय पर हैं। अन्य राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थान में बरसात के साथ ओले गिरे: कोटा-जैसलमेर समेत कई जिलों में बदला मौसम राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ। करौली, कोटा, जैसलमेर समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे। मौसम में ये बदलाव स्थानीय स्तर पर वेदर सिस्टम बनने से हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आज भी मौसम बदलेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर… मध्य प्रदेश के में दो दिन बारिश का अलर्ट: इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में आज गिरेगा पानी मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में अगले 2 दिन बारिश का दौर रहेगा। लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी से यहां मौसम बदला रहेगा। 25 अक्टूबर से रात में ठंड का असर बढ़ सकता है। अभी कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के जिलों में दो दिन बरसात; अक्टूबर के आखिर में लुढ़केगा पारा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग के जिलों में आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं में नमी की वजह से बीते दो दिनों से बस्तर में अच्छी बारिश हो रही है। नमी बस्तर से बढ़कर अब रायपुर संभाग तक पहुंचने लगी है। अक्टूबर के आखिरी दिनों में रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *