निफ्टी ने आज यानी 28 अगस्त को 25,129 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में यह उपरी स्तर से 77 अंक गिरकर 34 अंक की तेजी के साथ 25,052 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में भी 73 अंक की तेजी रही, ये 81,785 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट रही। IT, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में रही तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। जबकि, बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही। एशियाई बाजार में गिरावट प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का IPO पहले दिन टोटल 2.17 गुना सब्सक्राइब हुआ
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO टोटल 2.17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में IPO 1.91 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.04 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 5.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल बाजार में फ्लैट कारोबार था
इससे पहले कल यानी 27 अगस्त को सेंसेक्स 13 अंक की तेजी के साथ 81,711 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 7 अंक की तेजी रही, ये 25,017 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 18 में तेजी थी।
Posted inBusiness