गुरुवार, 15 अगस्त को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कमल हासन, सारा अली खान, रश्मिका मंदाना और धर्मेंद्र समेत कई सेलेब्स ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। जहां अमिताभ ने राष्ट्रगान का म्यूजिकल वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं टाइगर श्रॉफ ने तिरंगा हाथ में पकड़कर स्टंट किया। आयुष्मान खुराना ने दिल्ली के इंडिया गेट के सामने से फोटो शेयर किया, वहीं अनुपम खेर ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता का मतलब बताया।
Credit: Dainik Bhaskar