BMCM से जुड़े कलाकारों को बकाया पेमेंट मिलनी शुरू:डायरेक्टर अली अब्बास के सपोर्ट में उतरा फिल्म क्रू, बोले-उन्होंने सब्सिडी के पैसे से बकाया चुकाया

हाल ही में दैनिक भास्कर ने खुलासा किया था कि पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। साथ ही उन्होंने क्रू मेंबर्स के भी पैसे नहीं चुकाए हैं। अपनी पड़ताल में भास्कर ने पाया था कि अली ने वासु के खिलाफ डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। अब दैनिक भास्कर की खबर का असर हुआ है और फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़े क्रू मेंबर्स के फंसे हुए पैसे भी मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि ये पैसे वासु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट्स ने नहीं बल्कि अली अब्बास जफर ने चुकाए हैं। इस मामले पर फिल्म से जुड़े कई आर्टिस्ट्स ने अली के पक्ष में बात की है। वासु भगनानी नहीं, अली अब्बास जफर ने चुकाए पैसे दरअसल, हाल ही में वासु ने भी अली पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले सब्सिडी फंड का दुरूपयोग किया है। अब सामने आए क्रू मेंबर्स और आर्टिस्ट्स ने कहा है कि अली ने सब्सिडी के पैसों से उनके बकाया पैसे चुकाए हैं। इनमें फिल्म के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख का नाम भी शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा को धन्यवाद देते हुए लिखा, अबू धाबी से फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए मिली सब्सिडी से अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा ने मेरी सारी पेमेंट्स मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जरिए दे दी है। फिल्म के एडिटर रहे स्टीवन बर्नार्ड ने कहा, पूजा एंटरटेनमेंट्स की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करने के दौरान हम सबने एक कॉमन समस्या झेली जो कि पेमेंट से जुड़ी थी। दिन और रात किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान हर किसी को यही लगता है कि उसे फीस सही समय पर पूरी मिले लेकिन अंत में जब काफी सारा पैसा बकाया रहे और फिल्म रिलीज के पांच महीने बाद तक पैसा अटका रहे तो दिक्कत होती है। मैंने बहुत फॉलोअप किए क्योंकि मुझे पिता की तबीयत खराब होने की वजह से पैसों की जरूरत थी। इस दौरान अली अब्बास जफर ने मुझे सपोर्ट किया और भरोसा दिलाया कि मुझे मेरा मेहनताना मिलेगा। आखिरकार, अबु धाबी से सब्सिडी मिलने के एक हफ्ते के भीतर ही अली अब्बास जफर ने मेरा बकाया पूरा पैसा दे दिया है। इन दो आर्टिस्ट्स के अलावा करीब 10 क्रू मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर अली अब्बास जफर और उनकी टीम को बकाया पैसा चुकाने के लिए धन्यवाद कहा। इनमें खालिद(एक्टर), शौर्या कोहली (असिस्टेंट डायरेक्टर), दीक्षा प्रधान(असिस्टेंट डायरेक्टर), सौरभ कुमार(एसोसिएट डायरेक्टर), साहब (एक्टर), अनुराग पांडे (एसोसिएट एडिटर), मालविका बजाज (कॉस्टयूम डिजाइनर), रोहेद खान(एक्टर) और मार्किंन (DOP)के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस को भी अबु धाबी सब्सिडी से बकाया पैसे चुकाने की बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन 150 वेंडर्स, टेक्नीशियंस और क्रू मेंबर्स का बकाया इस हफ्ते के अंत तक चुका दिया जाएगा। इस मामले पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) के प्रेसिडेंट बी.एन तिवारी ने कहा, फिल्म से जुड़े कलाकारों को बकाया पैसा चुकाए जाने की मुहिम में दैनिक भास्कर का बहुत बड़ा योगदान है। हमने उनसे इस मामले से जुड़ी जानकारी शेयर की जिसे उन्होंने प्रमुखता से उठाया। कई बार हमें इस मामले में कोई जानकारी शेयर न करने का दबाव भी बनाया गया लेकिन हम जानते थे कि कई लोगों का पैसा फंसा हुआ है इसलिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई चुप नहीं बैठा और अब पेमेंट क्लियर होने शुरू हो गए हैं तो ये खुशी की बात है। जुलाई में वासु भगनानी पर लगे थे आरोप जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए थे। FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया था कि वासु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। साथ ही मिशन रानीगंज के डायरेक्टर टीनू देसाई के भी 27 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। अली अब्बास ने इसे लेकर डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन करने गए थे वासु इसके बाद वासु ने भी डायरेक्टर अली पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। वासु इस मामले में अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज करवाने भी गए थे पर उनकी FIR दर्ज नहीं हुई। इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख; सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने वासु पर दबाव बनाया, जिसके बाद पिछले महीने यानी अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुका दिए। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *