CRPF के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स, कुक का प्रमोशन:85 साल बाद फोर्स की सबसे निचली रैंक के 217 कर्मचारियों को नई रैंक मिली

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स और प्यून का प्रमोशन किया है। सोमवार को दिल्ली में CRPF हेडक्वार्टर्स सहित CRPF के कई दफ्तरों में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें 217 कर्मचारियों को नई रैंक दी गई। इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने सफाईकर्मी, रसोइया और पानी ढोने वाले जैसे मंत्रीमंडलीय कैडर में काम करने वाले 2,600 कर्मियों के प्रमोशन की हरी झंडी दी थी। ये कर्मी CRPF की बुनियादी संरचना का अहम हिस्सा हैं। सरकार के निर्णय के बाद CRPF ने पहली बार इस स्तर के कर्मियों को प्रमोशन दिया है। CRPF के DG बोले- इनकी समपर्ण और सेवा में कोई कमी नहीं
CRPF के डायरेक्टर जनरल (DG) ए डी सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कर्मियों को उनके नए रैंक की वर्दी दी और उनके परिवारों की मौजूदगी में उन्हें बधाई दी। DG ने कहा कि CRPF का हर सदस्य, चाहे वह किसी भी पद पर हो, वह देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है। इन कर्मचारियों को प्रमोशन देने की पहल इस बात को प्रमाणित करती है कि समर्पण और सेवा हमारी फोर्स के हर कोने से आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में 217 कर्मियों को कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोट किया गया है। इन पदों पर काम करने वाले कर्मी इसके पहले कभी प्रमोट नहीं किए गए थे। वे लगभग 30-35 साल की सेवा के बाद उसी रैंक से रिटायर हो जाया करते थे, जिस रैंक में उन्हें भर्ती किया गया था। CRPF में 3.25 लाख कर्मी ऑन-ड्यूटी
CRPF में करीब 3.25 लाख कर्मी फिलहाल सेवा में हैं। यह देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में जाना जाता है और इस वक्त मुख्य रूप से तीन कॉम्बैट एरिया में तैनात है- वामपंथी उग्रवाद, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान और नॉर्थईस्ट में विद्रोह विरोधी अभियान।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *