IPL टीमें 6 प्लेयर्स रिटेन कर सकेंगी:मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड भी मिलेगा; धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेल सकेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमें 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी। इनमें 5 इंटरनेशनल और एक अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर बनकर IPL खेल सकेंगे। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, ये फैसले शनिवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की एनुअल मीटिंग में लिए गए। अब टीमों की पर्स लिमिट भी 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपए कर दी गई है। टीमों को मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड भी मिलेगा। एक टीम स्क्वॉड के ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को अपने साथ रख सकती है। इससे KKR, SRH, CSK, RR और MI जैसी स्टेबल टीमों को फायदा होगा। बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने आज ही टूर्नामेंट में सभी प्लेयर्स को मैच फीस दिए जाने का भी ऐलान किया था। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी लीग में बना रहेगा। मेगा ऑक्शन इसी साल नवंबर में हो सकता है, जिसकी तारीखें तय होनी बाकी हैं। 5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन करने के बाद ₹45 करोड़ ही बचेंगे धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेल सकेंगे
5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर IPL खेल सकेंगे। IPL ने अपने पिछले नियम को फिर से शामिल करने का फैसला किया है। जिसमें 5 साल पहले इंडियन टीम से रिटायर होने वाले खिलाड़ी ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर बनकर शामिल हो सकेंगे। धोनी ने 2020 में संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 में खेला था। इस तरह 2025 के IPL तक उनके रिटायरमेंट और आखिरी मैच दोनों को 5 साल से ज्यादा का समय हो जाएगा। इस नियम का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया, जिस कारण 2021 में इसे हटा दिया गया। हालांकि अब धोनी के लिए CSK इस नियम को यूज कर सकती है। राइट टु मैच कार्ड की वापसी
IPL मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड की भी वापसी हो रही है। टीमें अगर किसी प्लेयर को रिटेन नहीं कर पाती हैं तो उन्हें मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ रख सकेंगी। टीमें चाहें तो सभी 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं या फिर कुछ प्लेयर रिटेन करने के साथ कुछ को राइट टु मैच कार्ड से स्क्वॉड में रख सकती हैं। अगर टीमें चाहें तो एक भी खिलाड़ी रिटेन न कर सभी 6 प्लेयर्स को राइट टु मैच कार्ड के जरिए भी खरीद सकती हैं। राइट टु मैच कार्ड क्या है
राइट टु मैच यानी RTM कार्ड को टीमें ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया। उनका नाम ऑक्शन में आया और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया। अब अगर मुंबई चाहे तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर रोहित को 10 करोड़ रुपए में अपने साथ ही रख सकती है। RTM कार्ड सभी टीमों के पास रहेगा। इम्पैक्ट प्लेयर रूल नहीं हटेगा
2023 में शामिल हुए इम्पैक्ट प्लेयर रूल को भी IPL से नहीं हटाया जाएगा। इस नियम की मदद से टीमें प्लेइंग-11 के किसी एक खिलाड़ी को बीच मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं। पिछले सीजन में इस नियम के इस्तेमाल से तेजी से रन बनने का सिलसिला बढ़ गया। जिससे टूर्नामेंट इतिहास के टॉप-10 में 9 हाईएस्ट स्कोर पिछले सीजन ही बन गए। टीमों ने की थी 8 प्लेयर्स रिटेन करने की मांग
IPL मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स रिटेंशन का मुद्दा इस बार गरमाया हुआ रहा। पिछले फाइनल में पहुंचने वालीं टीमें कोलकाता और हैदराबाद मेगा ऑक्शन के ही पक्ष में नहीं थीं। दोनों टीमों के मालिकों ने 8-8 प्लेयर्स तक रिटेन करने की मांग कर दी थीं। वहीं दिल्ली टीम के मालिक ने IPL से इम्पैक्ट प्लेयर रूल हटाने की बात कही थी। पिछले मेगा ऑक्शन में क्या था रिटेंशन रूल
2022 में पिछला मेगा ऑक्शन हुआ था, तब गुजरात और लखनऊ की 2 नई टीमों को लीग से जोड़ा गया। तब टीमें 42 करोड़ रुपए में 4 प्लेयर्स रिटेन कर सकती थीं। जिनमें एक प्लेयर 16 करोड़, एक 12 करोड़, एक 8 करोड़ और एक 6 करोड़ रुपए का होता था। वहीं 3 प्लेयर्स रिटेन करने वाली टीमों को 33 करोड़ रुपए खर्च करने होते थे। तब टीमों के पास एक राइट टु मैच कार्ड भी था। IPL प्लेयर्स को एक मैच के ₹7.50 लाख, पूरे सीजन के लिए ₹1.05 करोड़ मिलेंगे IPL में अगले सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी। BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि IPL में अब से प्लेइंग-11 में शामिल हर खिलाड़ी को एक मैच के 7.50 लाख रुपए मिलेंगे। जो खिलाड़ी सीजन के सभी मैच खेलेगा, उन्हें उनकी कीमत के अलावा 1.05 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। जय शाह ने कहा कि मैच फीस फ्रेंचाइजी की ओर से ही दी जाएगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैच फीस के लिए सीजन में अलग से 12.60 करोड़ रुपए का फंड अलॉट करेंगी। पढ़ें पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *