LSG के मेंटर बन सकते हैं जहीर खान:गंभीर ने IPL 2024 से पहले छोड़ा था साथ; तब से खाली पड़ा है पद

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ सकते हैं। उन्हें टीम मेंटर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर LSG छोड़ कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चले गए थे। इसके बाद से लखनऊ की मेंटर की सीट खाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ की टीम तेज गेंदबाज से मेंटर की भूमिका के लिए बातचीत कर रही है। अगर सब सही रहता है तो जहीर LSG के टीम का हिस्सा बन सकते हैं। जहीर क्यों पहली पसंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर खान टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं, क्योंकि टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ सकते हैं। ऐसे में जहीर खान के अनुभव का फायदा टीम के तेज गेंदबाजों को मिल सकता है।
वहीं जहीर खान मुंबई इंडियंस में लंबे समय से टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं। वह बॉलिंग कोच के बाद मुंबई टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रह चुके हैं। 2022 से वह MI के प्लेयर्स डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड हैं। वह इस भूमिका को दो साल से निभा रहे हैं।
LSG में उन्हें जस्टिन लैंगर के साथ करना पड़ेगा काम
अगर जहीर खान LSG के साथ जुड़ते हैं तो वह हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ-साथ एडम वोग्स, लांस क्लूजनर और जॉन्टी रोड्स जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे। जहीर के पास इंटरनेशनल और IPL में खेलने का अनुभव
जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 3.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 311 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 200 वनडे मैचों में 4.93 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 282 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 टी-20 भी खेले हैं और 17 विकेट भी लिए हैं। जहीर खान के पास IPL के 100 मैच खेलने का अनुभव भी है। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच 2017 में खेला था। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… पूर्व बैटिंग कोच ने की रोहित शर्मा की तारीफ:विक्रम राठौर बोले- रोहित सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान नहीं टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान कभी नहीं। पूरी खबर PM मोदी ने पैरालिंपिक एथलीट्स से कहा- विजयी भव:शीतल देवी से पूछा- लक्ष्य क्या है? तीरंदाज बोलीं- पेरिस में तिरंगा लहराना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 19 अगस्त को पेरिस जाने वाले पैरालिंपिक एथलीट्स से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में PM ने देश के टॉप एथलीट्स को पैरालिंपिक गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को ‘विजयी भव’ कहा। PM के साथ स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। पूरी खबर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *