सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है। वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। सोनू कुमार नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- हरियाणा में RSS, यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह अब हाइपर एक्टिव मोड में हैं। RSS और BJP के बीच सभी आंतरिक मुद्दे सुलझ गए। वह जानते हैं कि मातृभूमि भारत किसी भी अहंकार से परे है। स्वयंसेवक होने पर गर्व है। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो चैनल पर 6 अक्टूबर 2022 को अपलोड हुआ था। मलयालम भाषा में वीडियो के टाइटल में लिखा है- केरल स्थित मलप्पुरम के तनूर में RSS द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पड़ताल के अगले चरण में हमें इसी जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी मिले। विश्व संवाद केंद्र नाम के फेसबुक पेज पर भी हमें यह वीडियो मिला। 7 अक्टूबर 2022 को शेयर हुए इस वीडियो के साथ लिखा है- मलप्पुरम में विजय दशमी पथ संचलन। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Posted inFake News