US ओपन में एक और उलटफेर हुआ है। शनिवार को टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हार मिली। उन्हें 28वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन ने 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराया। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया। जोकोविच US ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन थे। उन्होंने 2023 में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर ये टूर्नामेंट जीता था। एक दिन पहले 30 अगस्त को 15 ग्रैंड स्लैम जीत चुके स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 74वीं रैंक के खिलाड़ी ने दूसरे राउंड से बाहर कर दिया था। अल्काराज ने 2022 में US ओपन जीता था। 3 इंट्रेस्टिंग फैक्ट जोवोविच को हराने वाले 25 साल के पोपिरिन 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे जोकोविच
US ओपन में जोकोविच 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे थे। वे 24 ग्रैंड स्लैम के साथ ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर हैं। कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। एक दिन पहले अल्काराज भी हारे थे
एक दिन पहले स्पेन के कार्लोस अल्काराज दूसरे राउंड से हारकर बाहर हो गए। वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को वर्ल्ड नंबर-74 नंबर पर काबिज नीदरलैंड के बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने 6-1, 7-5, 6-4 से हराया। अल्काराज ने इस साल विंबलडन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया था। अल्काराज ने फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता। यह खबर भी पढ़िए
BCCI इम्पैक्ट प्लेयर, 2 बाउंसर नियमों का रिव्यू करेगा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इम्पैक्ट प्लेयर और एक ओवर में 2 बाउंसर के नियम का रिव्यू करने जा रहा है। फिलहाल, स्टेट यूनिट्स में असमंजस है कि आने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट में इन नियमों को लागू रखना है या नहीं। खासकर नवंबर में शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में। ये दोनों नियम सिर्फ IPL में लागू हैं। डोमेस्टिम में सिर्फ दो बाउंसर का नियम पिछले साल लाया गया था। अब डोमेस्टिक में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम भी लाने की तैयारी है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों ही नियमों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। पूरी खबर
Posted inSports