कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 6,432 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड लॉस हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,840 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर VI के नुकसान में 17.96% की कमी आई है। अप्रैल-जून तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.3% कम होकर 10,508.30 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,655.50 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। इस साल 6% गिरा वोडाफोन-आइडिया का शेयर
नतीजों से पहले VI का शेयर आज (सोमवार, 12 अगस्त) 0.50% गिरावट के बाद 16.02 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने एक महीने में 0.44% का निगेटिव रिटर्न और 6 महीने में 10.87% और एक साल में 99.01% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एयरटेल का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 5.76% गिरा है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.12 लाख करोड़ रुपए है। क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। वोडाफोन-आइडिया का ARPU 146 रुपए रहा
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का ‘एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर’ (ARPU) 4.5% बढ़कर 146 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 139 रुपए रहा था। कंपनी ने 4 जुलाई से रिचार्ज की कीमतों में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है। CEO बोले- हम 5G सर्विस शुरू करने की प्रोसेस में
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के CEO अक्षय मूंदरा ने नतीजों पर कहा, ‘हाल ही में इक्विटी जुटाने के बाद, हम अपने 4G कवरेज और कैपिसिटी के विस्तार करने के साथ-साथ 5G सर्विसेज की शुरुआत करने की प्रोसेस में हैं। इसके लिए कुछ कैपिटल एक्सपेंडिचर (निवेश) का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है, जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि सितंबर 2024 के आखिर तक हमारी डेटा कैपेसिटी में 15% तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं, इस दौरान 4G यूजर्स की संख्या में 1.6 करोड़ की बढ़ोतरी हो सकती है। यह खबर भी पढ़ें… एयरटेल को पहली तिमाही में ₹4,160 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 158% बढ़ा, आय ₹38,506 करोड़ रही; इस साल 45% चढ़ा शेयर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4,160 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 157.90% बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,613 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (संचालन से आय) सालाना आधार पर 2.85% बढ़कर 38,506 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,440 करोड़ रुपए रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Posted inBusiness